Neel Kamal Singh मजाक मजाक मे गाया सांग – गाने का ऑडियो शेयर करते हुए अक्षरा ने कड़े शब्दों में पलटवार किया है.
नील कमल सिंह बीते कुछ वर्ष पहले Studio में Dumming करते वक्त कुछ अपशब्द Akshara Singh के लिए गा दिया ,किसी साथी ने मस्ती करते करते उसे रिकार्ड कर लिया ,बाद में उसे जान बुझ के वायरल कर दिया । देखते देखते ये विविदित ममला बन गया , जिसपे Akshra Singh नें जवाब देते हूआ लिखा