जब जब देखो
चश्मा नीचे करके
छोरे ठक जाये सारे
गोल गोल करके हा
आए हाय!
हां जब जब देखो
चश्मा नीचे करके
छोरे ठक जाये सारे
गोल गोल करके हा
आफत मचाये तू
सबको नाचये तू
स्टाइल में नखरे दिखी है
काले बाल को गोल्ड करा के
बिजुरिया गिरती है
हां मुझे टच वच करके गोरी
करंट वा लगाती है
हां काले चश्मे के पीछे से बबुआ
नजरिया लड़ता है
बिन बात के बहुत ज्यादा करे
वर्तमान वा लगता है
सुन ओह बेबी टाइट ड्रेस में
जब तू धीरे धीरे चलती है
माँ कसम लगता है जैसे
पूरी धरती हिलती है
बाल घुमा के जब तू मुझको
अखियों से यूं देखे हैं
ऊपर वाला कन्फ्यूजन में
गरमी में बारिश फेनके है
डील तू मुझसे पक्की कर ले
किस्मत फायदा तेरा है
फिर ना कहना छोरी मुझसे
काई तेरा क्या मेरा है
मोरनी जैसी हिलती है तू
किस बात की धाकड़ है
साइड में रख दे नखरे और
चल खेलो अक्कड़ बक्कड़ है
मेरे पिछे पिछे घूमें
छोरे भंवरों की तराहः
दिल लगाने को ये झूमे रे
बेसब्रों की तराही
हो तेरे पिछे पिछे घूमे
छोरे भंवरों की तराहः
दिल लगाने को खड़े हैं ये
बेसब्रों की तराही
मेरे चर्चे बडे
और हैं खड़े बड़े
हर गली और मोहल्ले में आशिक पाए
ड्रामा दिखये तू
सबको घुमाये तू
नैनों से नैना लड़ती है
काले बाल को गोल्ड करा के
बिजुरिया गिरती है
हां मुझे टच वच करके गोरी
करंट वा लगाती है
हां काले चश्मे के पीछे से बबुआ
नजरिया लड़ता है
बिन बात के बहुत ज्यादा करे
वर्तमान वा लगता है