चाँद के पार चलो वाली फिल्म की कहानी के जैसी Shilpi Raj और विवेक पटेल की कहानी है। जब शिल्पी राज 7 साल पहले जब विवेक पटेल जी का हाथ थमा था । विवेक पटेल ने जब शादी करने की सोची थी तो उनके परिवार वाले ने बिलकुल खुश नही थे उसके बावजूद विवेक पटेल ने आपने परिवार को मनाया , और मंदिर मे जाके शादी किया । ये उन दिनो की सच्चाई है जब शिल्पी राज फेमस नही हुई थी।

विवेक पटेल की हालात इस समय बहुत दैनिया है। आज उनके पिता भी नही है और माता भी नही है इस दुनिया में मुशिक्ल से जीवन यापन कर रहे है।

ये सब एक Latest Interview Chaukas bharat के द्वारा खुलासा हुआ है  जिसमे विवके पटेल आपने गुजरे हुए दिन शादी से रिलिटेड पुरी जानकारी बता  रहे थे । उन्होने ये भी कहा की जब उनकी माता बीमार थी तो शिल्पी राज जी ने उनकी मद्दत भी की थी।

कुछ दिन के बाद जब उनकी माता का देहत हुआ तो शिल्पी राज उनकी माता की अतिमं संस्कार में भी आयी थी। 2 दिन तक रुकी थी उनके घर पे। इससे साफ होता है की उनके और विवेक पटेल के साथ उतना भी रिस्ता खराब नही था । रिस्ता खराब तब हुआ जब इकने बीच विजय चौहन   आये । विजय चौहन के आने के बाद शिल्पी राज दिन पे दिन विवेक पटेल जी से दुर होती गयी जिसका मुख्य कारण था विवाद , जो शायद खत्म हो सकता था । लेकिन आमने समाने से न मिलने के किसी और की बातो को सुन को ये दुर होते गये। आज हालात एसी है की न तो शिल्पी राज विवेक जी से मिलना चाहती है न ही विवेक शिल्पी राज जी से। ये काहनी अभी कफी लम्बी चलेगी क्योकि शिल्पीराज जी के जिन्दगी में विवेक और विजय दोनो का ही नाम वि से शुरआत होता है

वी नाम से शुरू होने वाली राशि का नाम वृषभ राशि है इसका ग्रुप शुक्र को माना जाता है. जबतक इनमे आपस मे समझौता नही होगा तक इनकी जिदंगी में तनाव रहेगा है।

बहुत जल्द शायद विजय चौहन और शिल्पी राज शादी करने वाले है ये विवेक पटेल जी का कहना है।





Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *